महादेव के जयकारों से गूंज उठा नीलकंठ धाम
महाशिवरात्रि पर्व पर प्राचीन नीलकंठ मंदिर में करीब १ लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। इस दौरान शिवभक्तों ने बम -बम भोले हर हर महादेव के जयकारों के साथ पौराणिक मंदिर के दर्शन किए व शिवलिंग पर जलार्पण कर पुण्य अर्जित किया। शिवरात्रि महापर्व के मद्देनजर बीते सोमवार रात से ही प्राचीन शिवपुरी में श्रद्धालुओं की आमद शुरू हो गई थी, जिससे श्रद्धालुओं ने लाइनों मेें लगकर मंदिर के कपाट खुलने का इंतजार किया।
इस दौरान मंगलवार को तीर्थनगरी पहुंचे श्रद्धालुओं ने त्रिवेणीघाट, स्वर्गाश्रम, लक्ष्मणझूला,मुनिकीरेती आदि क्षेत्रों में गंगा में डुबकी लगाई और शिव भोले के जयकारो के साथ प्राचीन नीलकंठ शिवालय के दर्शन के लिए प्रस्थान किया। उधर दोपहर के समय शिवालय में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की करीब तीन सौ मीटर लंबी कतारें देखी गई। श्रद्धालुओं ने बम-बम भोले, हर हर महादेव के जयघोष के साथ प्राचीन शिवालय के दर्शन किए और शिवलिंग पर जलार्पण कर पुुण्य कमाया।