मातृ दिवस पर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया रचनात्मक प्रदर्शन

दिनाँक 10 मई 2020 रविवार को मातृ दिवस के रूप में विश्व भर में मनाया गया।
इसी क्रम में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के समन्वयक प्रो जी के ढींगरा व संकाय सदस्यों द्वारा छात्र छात्राओं को प्रेरित किया गया और एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें छात्र छात्राओं ने घर से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया व सभी छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुधा भारद्वाज ने छात्रों को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने को प्रेरित किया व मातृ दिवस की महत्ता को समझाया।उन्होंने मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग को इस आयोजन हेतु बधाई दी।

कार्यक्रम संयोजिका सुश्री सफिया हसन ने बताया कि इस ऑनलाइन कार्यक्रम में विभाग के छात्रों में किसी ने अपनी माँ के लिए ग्रीटिंग कार्ड, किसी ने पेंटिंग बनाई, किसी ने गाना गाया, किसी ने कविता लिखी, किसी ने हस्तनिर्मित चूड़ी बना कर कला का प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में वरिष्ठ संकाय सदस्य श्रीमती शालिनी कोटियाल व श्रीमती नीतू ढींगरा निर्णायक रहे।
एम एल टी विभाग के समन्वयक डॉ ढींगरा ने बताया कि दिनाँक 11 मई सोमवार को प्रतियोगिता का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें हर कक्षा से प्रथम, द्वितीय व तृतीय व पूरे विभाग में 3 सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक प्रदर्शनो को चुना गया।
B.Sc MLT 1st year की छात्रा नेहा निसाद ने प्रथम स्थान, B.Sc MLT 2nd year के आयुष प्रजापति व रितिका देशवाल ने द्वितीय स्थान, B.Sc MLT 3rd year की अर्चना व अमित को विजेता घोषित किया गया, सभी विजेताओं को कॉलेज खुलने पर प्राचार्या द्वारा पुरुस्कृत किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में सफिया हसन, अर्जुन पालीवाल, नरेश सिंह, देवेन्द्र भट्ट आदि ने सहयोग दिया।