मानव संसाधन विकास मंत्री को दी शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
हरिद्वार।
शिक्षक दिवस के अवसर पर लोकसभा हरिद्वार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देने के लिए दिल्ली पहुंचे।
हरिद्वार लोकसभा भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार सांसद एवं केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ निशंक ने सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन को नमन करते हुए कहा कि शिक्षक ही समाज की उन्नति एवं एक आदर्श समाज बनाने के लिए सदैव तत्पर रहता है। चरित्र निर्माण की शिक्षा के लिए शिक्षकों को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि शिक्षक किसी भी राष्ट्र के निर्माण की वह कड़ी है जो उसे सदैव उन्नति के शिखर पर लेकर जाता है। छोटे से बच्चे से लेकर के युवा वर्ग तक का मार्ग दर्शन शिक्षकों के हाथ में है। एक आदर्श शिक्षक सदैव अपने राष्ट्र के हित में कार्य करता है तथा अपना पूर्ण जीवन समाज के अच्छे कार्यों में समर्पित कर समाज उत्थान के कार्य करता है। उन्होंने देश के सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की । हरिद्वार लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा रीता चमोली ने कहा कि केंद्रीय मंत्री का जीवन एक शिक्षक से शुरू हुआ। उन्होंने अपने ही गांव से शिक्षा प्राप्त कर और गांव की पगडंडी से अपना जीवन शुरू किया और समाज और राष्ट्र की सेवा करते-करते आज मानव संसाधन विकास मंत्री तक का सफर तय किया है। उनका जीवन संघर्षों से भरा और एक आदर्श जीवन रहा है। वह कवि हृदय होने के साथ-साथ एक अच्छे मार्गदर्शक भी हैं। जिन्होंने अपने जीवन में विभिन्न प्रकार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए हमेशा राष्ट्र हित में कार्य किया है। ऐसे कवि हृदय, सरल स्वभाव,समाज के हित चिंतक, एवं मां भारती के पुत्र डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को शिक्षक दिवस एवं सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर के अवसर पर सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर रीता चमोली, मंजू मनु रावत, रेनू शर्मा, कविता, सन्तोष, लक्ष्मी, मीनू शर्मा, रेनू त्यागी, अंजलि, रेखा, सुनीता, आमरीन, रूबी, बिमला, अनीता दयाल, सीमा चौहान, मधु नोटियाल, प्रतिभा चौहान, गीता कर्की, ममता, आशु चौधरी, मोहित पुनीत कुमार मनप्रीत मोहित, आशु चौधरी शामिल थे।