मिलीभगत से बनवाई पट्टे की भूमि पर बिल्डिंग

राजीव शास्त्री

बहादराबाद। क्षेत्र के ग्राम दादूपुर गोविंदपुर में चकबंदी विभाग के निचले कर्मचारियों की मिलीभगत से आसामी पट्टे की जमीन में बिल्डिंग खड़ी कर दी गई लेकिन शिकायत के बावजूद भी विभाग के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की ।वहीं चकबंदी अधिकारी का कहना है कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है ।विकासखंड क्षेत्र बहादरा बाद के ग्राम दादूपुर गोविंदपुर में खसरा नंबर 140 /11 में गोदाम का निर्माण कर लिया गया लेकिन विभाग के कर्मचारियों ने पट्टे की जमीन में हो रहे निर्माण पर कोई ध्यान नहीं दिया बताते चलें पूर्व में भी श्रेणी 3 के तहत एक ग्रामीण को खेती करने के लिए आसामी पट्टा दिया गया था। जिसकी मियाद भी पूरी हो चुकी है। लेकिन चकबंदी विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते एक प्रॉपर्टी डीलर ने पट्टे की जमीन पर निर्माण कार्य शुरू गोदाम का निर्माण कर दिया है उससे पूर्व भी उपरोक्त प्रॉपर्टी डीलर ने पट्टे की जमीन में एक बिल्डिंग बना रखी हैं ।लेकिन मिलीभगत के चलते चकबंदी विभाग मौन है। इस संबंध में जब चकबंदी अधिकारी रुढ़की टीकम सिंह चौहान से पूछा गया तो उन्होंने बताएं की आसामी पट्टे में हुए निर्माण की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वह इस संबंध में हल्का लेखपाल से वार्ता कर उचित कार्रवाई करेंगे।