मिशन 2019: पहले वोटर्स पर है अमित शाह की नज़र, काशी से होगा युवा उद्घोष का आगाज़
मिशन 2019 को लेकर बीजेपी में हर स्तर पर तैयारियां तेज हो गई हैं. पार्टी की खास नजर उन वोटर्स पर हैं जो 2018 में बालिग होंगे और 2019 में पहली बार मतदान करेंगे. बीजेपी ने 17 से 35 साल के युवाओं को साधने के लिए खास तैयारी की है.
बीजेपी यूथ बिग्रेड के साथ संवाद बनाने के लिए युवा उद्घोष कार्यक्रम करेगी. इसकी शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी से 20 जनवरी को करेंगे. इस कार्यक्रम में अमित शाह खुद युवाओं से सीधे रूबरू होंगे. काशी के बाद यह कार्यक्रम पूरे देश में होगा.
वाराणसी में होने वाला यह कार्यक्रम अनोखा है. इसका आयोजन डीजल रेल इंजन कारखाना मैदान में होगा या महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ मैदान में, इस पर फैसला एक दो दिन पहले होगा.
कार्यक्रम के तहत संगठन के कार्यकर्ताओं के अलावा बनारस के सभी 1776 बूथ पर 10-10 युवाओं की तैनाती की जा रही है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि बनारस से इस कार्यक्रम का आगाज होने के बाद संगठन ने ऐसी कवायद जोर-शोर से पूरे देश में करने का विचार किया है.आयोजन के दौरान युवाओं को संगठन साहित्य आदि भी वितरित होगा.