मुस्कान ने 650 लोगो को दी मुस्कान

हरिद्वार। मुस्कान फाउंडेशन द्वारा आयोजित चार दिवसीय निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का अंतिम शिविर शुक्रवार को दिव्य प्रेम सेवा मिशन चंडीगढ़ बस्ती में लगा गया। शिविर में 90 मरीजों ने अपने नेत्रों की जांच कराई।  जिनमें से पांच लोगों को ऑपरेशन के लिए हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट भेजा गया। उन्होंने बताया कि पहले दिन का शिविर विष्णु लोग कॉलोनी भेल मैं लगाया गया। जिसमें कुल 280 मरीजों का परीक्षण किया। वही 8 मरीजो को ऑपरेशन के लिए हिमालयन अस्पताल जोलीग्रांट भेजा गया। दूसरे दिन का शिविर ग्राम गार्ड वाली में 26 मार्च को लगाया गया जिसमें 330 मरीजों की जांच की गई मरीजों को ऑपरेशन के लिए तीसरे दिन 27 मार्च को ग्राम रोहालकी किशनपुर मैं आज किया गया जिसमें 40 मरीजों की जांच की गई वह 4 लोगो को ऑपरेशन के लिए जोलीग्रांट भेजा गया। शिविर के समापन अवसर पर डॉ सुबोध, डॉ प्रशंसा, डॉ दीपक, डॉ नेहा, डॉ निष्ठा यादव, डॉ रेणु धस्माना, डॉ हर्ष बहादुर, डॉ अंकित, डॉ अनुराधा ओर उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।