मृत्यु (मौत) के बारे में रोचक बाते
अपनी मौत से ज्यादा डर तो दूसरो की मौत से लगता हैं. यह एक अटल सत्य है कि death होगी ही होगी इसे कोई नही रोक सकता. जब किसी की मृत्यु के बारे में सुनते है तो रूह काँप जाती हैं. क्या आपको पता है कि हर दिन कितनी मौत होती है ? नही ना.. आज हम आपको मौत के बारे में ऐसे ही कुछ बातें बताने जा रहे है जो बहुत कम लोग जानते हैं
1. करीब 1,59,635 लोगो की मृत्यु उसी दिन होगी, जिस दिन आपकी.
2. किसी भी व्यक्ति की मौत की वजह बुढ़ापा नही, बल्कि बुढ़ापे में होने वाले रोग हैं.
3. यदि आदमी का सिर काट दिया जाए तो भी वह 20 सेकेंड तक जिंदा रहता हैं. लेकिन अगर किसी आदमी के सिर में गोली लग जाए तो वह तुरंत मर जाता हैं. ऐसा हर बार नही होता.
4. सुबह 3:00 से 4:00 बजे के बीच आपका शरीर सबसे कमज़ोर होता है. यही कारण है कि ज़्यादातर लोगो की नींद में मृत्यु इसी समय होती है