मोदी सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के दौरान ही सबसे अधिक बेटियों के साथ हुए दुष्कर्म। जाने 6 महीने में कितने दुष्कर्म के मामले आये सामने

डॉ. राजीव कुमार
मोदी सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के दौरान ही सबसे अधिक बेटियों के साथ हुए दुष्कर्म। जाने 6 महीने में कितने दुष्कर्म के मामले आये सामने।
 महीने में 24 हजार बच्चियों के साथ दरिंदगी, सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल एक जनवरी से 30 जून के बीच देश भर में पुलिस ने बच्चियों से दुष्कर्म के 24212 मामले दर्ज किए 
पिछले छह महीने में देश में देशभर में बच्चियों से दुष्कर्म की 24 हजार मामले दर्ज किए गए हैं. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इस पूरे मामले का परीक्षण करने का निर्णय लिया है. इन घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताते हुए वरिष्ठ वकील वी गिरी को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया.
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने आंकड़े गिरी को देकर कहा है कि वह इसका अध्ययन करें और सोमवार को इसके बारे में सुझाव दें कि कोर्ट क्या निर्देश जारी कर सकता है.
चीफ जस्टिस गोगोई ने कहा कि हम इस पर गौर करेंगे कि क्या ऐसे मामलों के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाई जा सकती है. क्या ऐसे मामलों के लिए स्पेशल कोर्ट बनाया जा सकता है. इस तरह की घटनाओं से आहत चीफ जस्टिस ने 1 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री को रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा था.
*उत्तर प्रदेश में बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले सबसे ज्यादा*
*सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल एक जनवरी से 30 जून के बीच देश भर में पुलिस ने बच्चियों से दुष्कर्म के 24212 मामले दर्ज किए हैं. इनमें से 11981 मामलों में जांच जारी है जबकि 12231 मामलों में आरोपपत्र दायर की जा चुकी है*. बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न की घटनाओं में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है. *आंकड़ों के मुताबिक पिछले 6 महीने में यूपी में 3457, मध्य प्रदेश में 2389, राजस्थान में 1285, कर्नाटक में 1133, गुजरात में 1124, तमिलनाडु में 1043, केरल में 1012 और ओडिशा में 1005 मुकदमे दर्ज किए गए.*
अब एक अपील आप ठीक से इस रिपोर्ट को पढें और फिर अपने फेसबुक को स्क्रोल करके देखें कौन लोग एक इमेजिनरी और दकियानूशी  पगङी के पक्ष में है और कौन लोग बेटी के। आप को अपराधी और अपराध को जायज ठहराने वाले अपने फ्रेण्ड लिस्ट मे दिख जायेंगे।