यात्रा सीजन ओर अव्यवस्थाओ का बोलबाला
विकास तिवारी
हरिद्वार।
धर्मनगरी में यात्रा सीजन और गर्मियों की छुट्टियों की रौनक देखते ही बन रही है लेकिन शहर के अंदर अव्यवस्थाओं का बोलबाला है अपार रोड के अलावा पुराने रजिस्ट्री कार्यालय से विष्णु घाट तक विष्णु घाट पुरानी सब्जी मंडी भल्ला रोड रामघाट मोती बाजार बड़ा बाजार ठंडा कुआं कुशा घाट सरवन नाथ बाजार सुभाष घाट हर की पेडी आदि जगहों पर तीन से 4 फुट तक का बढ़ाओ कर लिया है। अपर रोड जैसे मुख्य मार्ग पर भी लोगों का चलना मुहाल हो रहा है। अपर रोड पर कड़वी और नीम चढ़ी की कहावत ई रिक्शा और ऑटो वाले पूरी कर रहे हैं जिस कारण पोस्ट ऑफिस से हर की पैड़ी तक महज 2 फर्लांग की दूरी आधा से पहले घंटे तक पूरी हो पाती है मोती बाजार में बड़ा बाजार के हालात कहीं ज्यादा बदतर हैं क्योंकि इन बाजारों में सड़क की चौड़ाई कहीं-कहीं तो 10 फुट भी नहीं है ऐसे मेन बाजारो में लोगों का पैदल चलना भी मुहाल मुश्किल हो गया है हालात तब और ज्यादा चिंतनीय हो जाते हैं जब बढ़ाओ किए गए जगह से कोई सामान गिरने पर व्यापारी यात्रियों से लड़ने मरने पर उतारू हो जाते हैं प्रशासन द्वारा प्राय ऑफ सीजन में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है। लेकिन यात्रा सीजन में इस अभियान की बेहद जरूरत होती है तो पुलिस और प्रशासन भी आंखों पर पट्टी बांधकर महज तमाशा ही बन कर रह जाते हैं अलबत्ता सोमवती अमावस्या या किसी अन्य स्थान स्नान पर्व पर पुलिस प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर कार्यवाही की खानापूर्ति जरूर की जाती है सवाल यह भी उठता है कि प्राय यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की दुहाई देने वाले व्यापारी नेता भी इन दिनों कहीं नजर नहीं आते हैं जो आप सीजन में अतिक्रमण को लेकर बड़ी-बड़ी बयानबाजी करते हैं।