यात्रियों का मजाक: बेंगलुरु मेट्रो पर भारी
यात्रियों की शरारत की वजह से बेंगलुरु मेट्रो को 35 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है. बेंगलुरु मेट्रो की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यात्री जानते हैं कि वे मेट्रो के टोकन का कोई इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, इसके बावजूद वे मजाक-मजाक में या शरारत में यात्रा पूरा करने के बाद टोकन लेकर चले जाते हैं. टोकन चोरी के चलते पिछले 7 साल में बेंगलुरु मेट्रो को 35 लाख रुपए का नुकसा हो चुका है. यात्रियों की इस हरकत से बेंगलुरू मेट्रो को होने वाले इस बड़े नुकसान का खुलासा आरटीआई से हुआ है.
आरटीआई में दी गई जानकारी में कहा गया है कि बेंगलुरु मेट्रो 2011 से अभी तक 10,739 यात्रियों के टोकन गायब हुए हैं, जिसके लिए 8,62,328 रुपये जुर्माने के रूप में भी वसूले जा चुके हैं. बेंगलुरु मेट्रो को 1,67,320 टोकन के पैसे नहीं मिल पाए हैं. इसका मतलब है कि यात्री इतने टोकन अपने साथ घर ले गए हैं.