युवा ब्राह्मण महासभा ने धूप दीप जलाकर मनाई परशुराम जयंती

युवा ब्राह्मण महासभा ने ब्राह्मण शिरोमणि भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर धूप दीप जलाकर परशुराम जयंती मनाई! सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए !
भाजपा नेता चंद्रमोहन कौशिक ने कहां की भगवानपरशुराम ,शिवभक्त, पित्र भक्त, प्रकांड विद्वान महानतपस्वी एवं कुशल योद्धा थे उन्होंने मानव जाति के उद्धार के लिए एक आदर्श स्थापित किया उन्होंने युवाओं से आह्वान किया की वर्तमान परिस्थितियों और समय के अनुसार युवाओं को भगवान परशुराम को आदर्श मानकर उनके बताए पद चिन्हों पर चलना चाहिए !
सावक मंच के जिलाध्यक्ष कीर्ति कांत त्रिपाठी ,युवा ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष शिवम कौशिक,आदि ने माल्यार्पण किया !