News

यूपी में उपचुनाओ का असर 37 आईएएस के तबादले

यूपी उपचुनाव नतीजों के बाद योगी सरकार ने 37 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. काउंटिंग के आंकड़े जारी न करने को लेकर विवादों में घिरे गोरखपुर के जिलाधिकारी राजीव रौतेला पर भी तबादले की गाज गिरी है. विजयन पांडियन गोरखपुर के नए डीएम होंगे. तबादले की गाज गोरखपुर के साथ बरेली के डीएम राघवेंद्र विक्रम सिंह पर भी गिरी है.

जिन प्रमुख जिलाधिकारियों के तबादले हुए हैं उनके नाम-

– शीतल वर्मा सीतापुर की नई जिलाधिकारी होंगी.

– अखिलेश कुमार मिश्रा पीलीभीत के नए जिलाधिकारी होंगे

– गोरखपुर के नए डीएम विजयन पांडियन बनाए गए हैं.

– आजमगढ़ के डीएम चंद्र भूषण सिंह को अलीगढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है.

– शिवाकांत द्विवेदी को चित्रकूट से आजमगढ़ भेजा गया है.

– भदोही के जिलाधिकारी विशाखजी चित्रकूट भेजे गए

– राजेंद्र प्रसाद को निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन से जिलाधिकारी भदोही बनाया गया है.

– कृष्णा करुणेश को हापुड़ से जिलाधिकारी बलरामपुर, प्रमोद कुमार उपाध्याय को जिलाधिकारी सोनभद्र से जिला अधिकारी हापुड़, हेमंत कुमार को जिलाधिकारी चंदौली से जिलाधिकारी अमरोहा बनाया गया है.

– नवनीत सिंह चहल को जिलाधिकारी अमरोहा से जिलाधिकारी चंदौली बनाया गया है.

– राकेश कुमार मिश्र को जिलाधिकारी बलरामपुर से विशेष सचिव एवं अपर आयुक्त चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग में भेजा गया है.

– अमित कुमार सिंह जिलाधिकारी हाथरस को सोनभद्र का नया जिलाधिकारी बनाया गया है.

– रमा शंकर मौर्य अपर निदेशक उद्योग कानपुर, हाथरस के नए जिलाधिकारी होंगे.

– भवानी सिंह खंगारोत बलिया के नए जिलाधिकारी होंगे.