राजस्थान से चलने वाली डग्गामार गाड़ियों को पुलिस ने किया सीज जाने क्या था कारण
राजस्थान से हरिद्वार ट्रेवल एजेसी के अंतर्गत चलने वाली बसों में चल रहे गड़बड़ झाले का हुआ पर्दाफाश। तीन बसों को पुलिस ने सीज कर दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनमेजय खंडूरी के निर्देशानुसार यातायात निरिक्षक रविकान्त सेमवाल द्वारा राजस्थान से चल रहे बसों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गई। जिसमें तीन बसों को सीज किया गया। साथ ही अन्य पांच बसों का चालान किये गए। यातायात निरीक्षक रविकांत ने बताया कि दो बसों का टैक्स ना होना व अन्य तीन बसों का परमिट शर्तों के उल्लंघन पर चालान किया गया। बताया कि राजस्थान से आए 3 बसों को डगेमारी में सीज किया गया है। इस दौरान सीओ ट्रेफिक भी मौजूद थे।