राज्यसभा में नागरिक संशोधन बिल पास: सरकार अग्नि परीक्षा में सफल

आज राज्यसभा में दिनभर चले घटनाक्रम में नागरिक संशोधन बिल विपक्ष के कड़े विरोध के बाद बहुमत से पास हो गया । लोकसभा में यह बिल पहले ही पास हो गया है ।

राज्यसभा में आज नागरिक संशोधन बिल के पक्ष में 125 मत पड़े वह विरोध में 105 मत पड़े । बिल पास कराने के लिए मोर्चा गृहमंत्री अमित शाह ने  अंतिम समय तक संभाले रखा। इस तरह नागरिक संशोधन बिल बहुमत से पास हो गया । अब यह बिल राष्ट्रपति के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा ।

बिल पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके अपनी खुशी जताई व सभी सांसदों को धन्यवाद दिया। वहीं सोनिया गांधी ने इसे काला दिन बताया। इसी क्रम में शिवसेना ने आज राज्यसभा से वाक आउट किया ।बिल पास होने पर पूरी बीजेपी में खुशी की लहर है।