रानीपुर विधानसभा में आप का हार्दिक स्वागत है, आइए धर्मनगरी को स्वच्छ बनाये

पंकज सिंह

 

हरिद्वार। पार्षद, विधायक, सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री नीचे से ऊपर तक सब एक ही दल के सबने मिलकर चलाया स्वच्छ भारत अभियान मेरा भारत महान। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र आप का हार्दिक स्वागत करता है। वार्ड नंबर 58 गणपति धाम से ग्राम रावली महदूद तक के स्वच्छ भारत की तस्वीर हाल बया करती है।

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को स्वस्थ रखने के नारे के साथ स्वच्छ भारत अभियान की शुरआत झाड़ू लगा कर की। बावजूद इसके धर्मनगरी से सटी रानीपुर विधानसभा में स्वछता के नाम पर कोई भी कार्य धरातल पर नज़र नही आता है। प्रशासन द्वारा पूर्व में इसी विधानसभा में स्वच्छ्ता को लेकर बड़े बड़े दांवे किये गए थे। हालात ये है कि ग्रीष्मकाल शुरू होते ही गंदे पानी की निकासी न होने से बने अवैध तालाबो से दुर्गंध उठने लगी है। तो सड़क किनारे सरकार की महत्वकांशी योजना के होर्डिंग तले ही स्वच्छ भारत की तस्वीर नज़र आ रही है।