राम के नाम पर बवाल , बिहार से बंगाल तक हिंसा की चपेट में
रामनवमी के पर्व पर बिहार से पश्चिम बंगाल तक हिंसा की आग भड़क उठी है. पश्चिम बंगाल के रानीगंज इलाके में रामनवमी के जुलूस को लेकर दो समूहों के बीच संघर्ष हुआ. हिंसा के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं बिहार के समस्तीपुर में भी दो गुट भिड़े. इसी के चलते भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई.
बता दें कि औरंगाबाद में भी रामनवमी की शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान हिंसा हुई थी. अब हालात नियंत्रण में है लेकिन हालात की नजाकत को देखते हुए भारी पुलिस बल और तमाम आला अफसर अभी भी यहां डेरा डाले हुए हैं.