राशि से जानें आपकी गर्लफ्रेंड का स्वभाव

 

ज्योतिष के अनुसार  हर राशि के जातकों की लड़कियों का स्वभाव अलग होता है और इसलिए उन्हें डेट करने से पहले उनकी राशि से आप परख सकते हैं कि वो आपके लिए परफेक्ट है या नहीं. आइए जानते हैं किन राशियों की गर्लफ्रेंड कैसी होती हैं और आप खुद जानिए  कि आपके लिए किस राशि की लड़कियों से आपके विचार मिलेगे

मेष-मेष राशि की लड़कियां जीवन में बहुत जल्दी बड़े-बड़े फैसले ले लेती हैं और कई बार बिना सोचे-समझे भी. कई बार इनकी यह आदत अच्छी साबित होती है तो कई बार बड़ी परेशानियां भी खड़ी कर देती है. मेष राशि की महिलाएं बहुत ही स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी वाली होती हैं. इन्हें अल्फा वुमेन मान सकते हैं. अगर आपको लगता हैं कि आप इतने मजबूत हैं कि मेष राशि की महिलाओं को समझ सकते हैं और अपना पूरा जीवन व्यतीत कर सकते हैं तो आगे बढ़िए लेकिन एक बात याद रखिए कि आपको उनके स्तर पर ही पैसनेट होना पड़ेगा. अगर आपकी लाइफ में मेष राशि की लड़की है तो आपको कई बार यह एहसास भी हो सकता है कि आपका रिश्ते और अपनी जिंदगी पर नियंत्रण नहीं रह गया हैं क्योंकि ये थोड़ी डोमिनेंट टाइप होती हैं. ये तब ज्यादा खुश होती हैं जब ये अपनी चीजें अपने तरीके से करती हैं. अगर आप अपनी लाइफ में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं चाहते हैं औऱ आपको अपना पर्सनल स्पेस बहुत ज्यादा प्रिय है तो फिर आप मेष राशि की गर्लफ्रेंड बनाने की नहीं सोचें. क्योंकि आप दोनों के बीच ज्यादा टकराव हो सकता है. लेकिन अगर आप खुद में और खुद की जिंदगी में थोड़े बहुत समझौते करने को तैयार हैं तो फिर कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि अगर मेष राशि की लड़कियां अपना भरपूर प्यार आप पर लुटा देंगी.

वृषभ-वृषभ राशि की लड़कियों में थोड़ी झिझक होती हैं. वृष राशि की लड़कियां हर उस शख्स से दूर भागने लगती हैं जो उन्हें अच्छा लगता है. अगर आप पहले पहल इनसे बात करने की कोशिश करेंगे तो उन्हें शायद यह पूरी तरह नागवार गुजरे. ये ऐसी लड़कियां है जो शायद आपको नजरअंदाज करना शुरू कर दें. ऐसा इसलिए कि इन्हें खुद से प्यार होता है. इन्हें अपनी आजादी और आत्म-निर्भरता बहुत प्यारी होती है. इन्हें किसी के साथ की जरूरत महसूस नहीं होती है. इसलिए अगर आप इन राशि की लड़कियों को अप्रोच करने की सोच रहे हैं तो आपको शुरुआत में उनके प्रतिरोध और झिझक का सामना करना पड़ेगा. लेकिन अगर एक बार इन्हें भरोसा हो जाएं कि आप उनके लिए ही बने हैं तो फिर इनका दूसरा साइड दिखता है.  ये फिर आपकी खूब केयर करती हैं और प्यार में डूब जाती हैं.

कन्या-कन्या राशि की लड़कियां रिलेशनशिप में हर वक्त कुछ ज्यादा सतर्क रहती हैं. ये अपने रिलेशनशिप में अपना 100 प्रतिशत देती हैं. फिर भी इन्हें कई बार लगता है कि ये आपके लिए बहुत कुछ नहीं कर पा रही हैं जबकि आपको इनकी इस आदत पर हैरानी हो सकती है. इनके अंदर असुरक्षा की भावना होती है और आपको इन्हें समझाना पड़ता है कि वह जैसी हैं, उसी रूप में परफेक्ट हैं और आपको पसंद हैं. अपने इसी स्वभाव की वजह से ये कई बार ईर्ष्यालु भी हो जाती हैं. अगर आप अपने किसी कलीग के साथ हों तो इन्हें यह बेहद बुरा लग सकता है. अगर कन्या राशि की लड़कियों को डेट कर रहे हैं या फिर सोच रहे हैं तो आपको हमेशा इस तरह की परिस्थितियों को संभालने के लिए तैयार रहना पड़ेगा. आपको उन्हें यह विश्वास दिलाना होगा कि आप उनके लिए पूरी तरह कमिटेड हैं.

शेष अगले अंक में …….

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.