राष्ट्रीय खेल दिवस पर ऑनलाइन खेल प्रतियोगिता का आयोजन
ऋषिकेश (मिन्हाल हाशिम) 25 अगस्त उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं उड़ान फाउंडेशन ऋषिकेश ट्रस्ट के संयुक्त तत्वधान में “राष्ट्रीय खेल दिवस” 29 अगस्त के उपलक्ष्य में हाकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद एवं स्व: वीर बहादुर थापा की स्मृति मैं “खेल विषय” के ऊपर ऑनलाइन “ऑल इंडिया पेंटिंग प्रतियोगिता 2020” का आयोजन करवा रहे हैं जोकि संपूर्ण भारत के स्कूली स्तर के प्रतिभागियों हेतु ओपन है ।
यह प्रतियोगिता दो भागों में विभाजित है प्रथम ग्रुप में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 7 तक के कलाकार एवं द्वितीय ग्रुप में कक्षा 8 से लेकर कक्षा 12 तक के कलाकार प्रतिभाग कर सकते हैं ।
प्रतिभागी को सिर्फ ऑनलाइन ही प्रतिभाग करना होगा जिसके लिए उनको लिंक पर जाकर अपनी पेंटिंग को अपलोड करके भेजनी होगी लिंग इस प्रकार है:-
https://www.facebook.com/groups/2706368532953309
प्रतिभागियों की पेंटिंग 29 तारीख रात्रि 12:00 बजे से पहले आयोजक मंडल के लिंक पर अपलोड हो जानी चाहिए तथा इस प्रतियोगिता का रिजल्ट 5 सितंबर के दिन घोषित किया जाएगा।उड़ान फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ राजे सिंह नेगी ने भारतवर्ष के सभी कलाकारों से अपील की है कि इस ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करे और अपनी कालाकारी को दुनिया का हिस्सा बनाएं ।
इस प्रतियोगिता की जो विशेषता है वह यह है कि प्रतिभागी को अपनी पेंटिंग सिर्फ और सिर्फ खेल से संबंधित ही बनानी है जिसमें उसको किसी खिलाड़ी या किसी खेल ग्राउंड यह किसी खेलते हुए, खेल उपकरण का चित्रण आदि को दर्शना है जिससे उसको पेंटिंग बनाते बनाते खेलने का भी एहसास हो, उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव दिनेश पैन्यूली ने कहा कि कोरोना काल में बच्चे रहे स्वस्थ और मस्त इसके लिए उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन समय-समय पर क्रिएटिव गतिविधियों को आम जनमानस तक पहुंचाता रहता है।