राष्ट्रीय बजरंगदल ने भगवानपुर में किया क्या..

मनोज कुमार/ भगवानपुर
 अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद एव राष्टीय बजरंग दल ने भगवानपुर में हनुमान मंदिर के पास कमलेश तिवारी के याद में कैंडल मार्च एव श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। इस दौरान 2 मिनट का मौन धारण किया गया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने कमलेश तिवारी के हत्यारे जेहादियों को फांसी की सजा की मांग की। श्रंद्धाजली सभा मे राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला महामंत्री विवेक कुमार ने कहा कि अगर ऐसे ही योगी सरकार में हिंदुत्ववादी हिंदुत्व के रक्षक कार्यकर्ताओं पर प्रहार होते रहे तो इस सरकार का कोई हिंदुओ को फायदा नही हुआ। संदीप सैनी जिला उपाध्यक्ष अहिप विवेक वर्मा जिला महामंत्री अहिप, राजा भैया जिला संगठन मंत्री, अंकुश शर्मा जिला मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल अरविंद पांडेय जिला महामंत्री गौ रक्षा परिसद, कालूराम सैनी जिला महामंत्री मजदूर परिसद, अभिषेक पंडित अहिप रजत, मोहित, विवेक, सूरज, एव अन्य सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।