राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी ने किया निर्मल गंगा अभियान का आगाज
हरिद्वार- महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर परम पूज्य स्वामी आचार्य रामप्रवेश पुरी जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष गोस्वामी अनुराग भृगुवंशी जी राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के संरक्षण में निर्मल गंगा अभियान का शुभारंभ प्रदेश सचिव उत्तराखंड अक्षय गिरी द्वारा प्रातः 11:00 बजे मालवीय घाट निकट ऋषि कुल मैदान हरिद्वार से हुआ इस अवसर पर दिल्ली से आई हुई पॉल्यूशन इंस्टिट्यूट की टीम ने निर्मल गंगा अभियान में सहयोग किया इस अवसर पर प्रदेश सचिव उत्तराखंड अक्षय गिरी ने साथी युवाओ से आव्हान किया की माँ गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता अपना पूर्ण सहयोग दे तथा देश व संघटन के हित कार्य करे