राहुल गांधी गन्ना की मीठे : सिद्धू

दिल्ली में चल रहे कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन के आखिरी दिन पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने 2019 में कांग्रेस की सरकार आने का विश्वास जताया. इतना ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की भी घोषणा कर डाली. सिद्धू ने कहा कि अगले साल लालकिले से झंडा राहुल भाई फहराएंगे.सिद्धू ने आगे ये भी कहा कि बीजेपी वाले बांस की तरह लंबे हैं, लेकिन अंदर से खोखले हैं. जबकि हमारा राहुल भाई गन्ने की तरह अंदर बाहर से मिट्ठू-मिट्ठू है.