राहुल गांधी मेरे बॉस : सोनिया गाँधी
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने गुरुवार को पार्टी की संसदीय दल की बैठक में राहुल गांधी को अपना बॉस बताया. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ‘अब राहुल गांधी मेरे बॉस हैं. नए बॉस के बारे में कोई शंका नहीं है. उम्मीद है आप सब मिलकर राहुल के साथ काम करेंगे’.
सोनिया गांधी ने बैठक में केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर दिया है. सरकार ने संसद, सुप्रीम कोर्ट और मीडिया को कमजोर कर दिया. उन्होंने कहा कि ‘कृषि और अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार के दावे गलत हैं. नई नौकरियां मिल नही रहीं, बल्कि पुरानी जा रही हैं.’ उन्होंने कहा कि इन चार सालों में देश में निवेश काफी गिर गया है.