रूडकी नगर की अच्छी सड़क और बेहतर यातायात की व्यवस्था देना, रुड़की शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने आज क्षेत्र में कराया सड़क निर्माण का शुभारंभ किया , बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे सभी ने की नगर विधायक के प्रयासों की सराहना की

शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने आज राम नगर क्षेत्र में सड़क के निर्माण का शुभारंभ कराया है । इस अवसर पर राम नगर वासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने शहर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा रुड़की के विकास को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि उनकी कोशिश शहरवासियों को अच्छी सड़के और बेहतर यातायात व्यवस्था देने की है । इस संबंध में उनके प्रयास जारी है । जिस क्षेत्र में भी सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है उसी का डामरीकरण कराया जा रहा है। जो सड़कें सीवरेज प्रोजेक्ट के कारण टूट रही है। उनकी मरम्मत समय रहते कराई जा रही है । शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि बेहतर यातायात व्यवस्था की जा रही है । इस संबंध में सड़कों पर डिवाइडर कार्य चल रहा है । शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि रुड़की शहर का संपूर्ण विकास कराना उनका लक्ष्य है ।मॉडल सिटी बनाने की दिशा में कार्य चल रहे हैं । जैसे ही सीवरेज प्रोजेक्ट का कार्य पूरा हो जाएगा तो रुड़की शहर का लुक वाकई ही देखने लायक हो जाएगा । क्योंकि इसके बाद सभी सड़कें बेहतरीन ढंग से सवारी जाएंगी। जहां पर सौंदर्यकरण की आवश्यकता है वहां पर यह कार्य किया जाएगा। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा है कि जिस तरह से विकास कार्यों में शहर वासियों का सहयोग मिल रहा है उससे शिक्षा नगरी के विकास में तेजी आती जा रही है। उन्होंने कहा है कि शिक्षा नगरी युवा सी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वछता अभियान को तेजी से बढ़ावा दे रहे हैं । शहर के प्रत्येक नागरिक की कोशिश शहर को साफ सुथरा रखने की है । आज पूरा शहर चमक रहा है। नगर निगम क्षेत्र के सलेमपुर में कुछ क्षेत्रों में गंदा पानी सड़कों पर बहने की जानकारी मिली तो इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से भी कहा गया है कि वह पानी की निकासी के उचित इंतजाम करें ताकि सलेमपुर में गंदा पानी सड़क के ऊपर से होकर न बहे। शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने हैं सामाजिक संगठनों की भी सराहना की उन्होंने कहा है कि पतंजलि योगपीठ द्वारा सलेमपुर में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। जहां पर हजारों लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा मिली। इसके अलावा उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम के तहत बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिया गया। यदि इस तरह से कार्य होते रहेंगे तो निश्चित रुप से समाज और शहर तेजी से विकास करेगा। इस अवसर पर रमेश भटेजा आदि काफी लोगों ने विचार व्यक्त किए विधायक ने नारियल फोड़कर सड़क के निर्माण के कार्य का शुभारंभ कराया। इसके बाद उन्होंने आसपास के क्षेत्र का भ्रमण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.