रेलवे ने 13 दिन में कमाए 3 करोड़ 25 रुपए

हरिद्वार।
 कांवड़ यात्रा में रेलवे प्रशासन ने पर्याप्त इंतजाम किए, जिसका नतीजा यह रहा कि यात्रा के समय में हरिद्वार रेलवे पर करीब 6 लाख यात्री उतरे और यहां से करीब पौने तीन लाख यात्री रवाना हुए। इससे हरिद्वार स्टेशन पर रेलवे को मात्र 3.35 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। यात्रा से सबक लेते हुए आगामी कुंभ की तैयारियों को लेकर काम शुरू कराया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को कांवड़ यात्रा के दौरान की गई व्यवस्थाओं के संबंध में पत्रकार वार्ता करते हुए स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह ने दी। बताया कि रेलवे प्रशासन ने 9 ट्रेनें चलाई। ज्वालापुर, मोतीचूर, रायवाला स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टोपेज दिए। यात्रियों के टिकट के लिए 30 काउंटर खोले। जिनमें 18 बुकिंग के, 9 एटीबीएम, 12 जेटीबीएस चलाएं गए। पूछताछ केंद्र के अतिरिक्त काउंटर खोलकर दो-दो कर्मी बैठाएं। 10 कर्मियों की क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) तैनात की। बिजली, पानी, पा‌र्किंग की व्यवस्था की। दो पहिया वाहन पार्किंग तत्काल शुरू कराई। डॉक्टरों की टीम के साथ एंबुलेंस लगाई। सुरक्षा व्यवस्था में अतिरिक्त आरपीएफ, जीआरपी, होमगार्डस लगाए। चाइल्ड हेल्प केयर चालू रखी। कांवड़ यात्रा प्रभारी एडीआरएम अश्वनी कुमार के नेतृत्व में समस्त सुविधाओं को 24 घंटे सुचारू रखा। इस दौरान डीआरएम, एनसीआर एजीएम, सीनियर डीसीएम आदि अधिकारी निरीक्षण करते रहे।