लवारिस हालात में मिला 1 साल का बच्चा, अनाथालय भेजा, परिजनों की तलाश जारी

हरिद्वार।
  एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार के द्वारा एक बालक नाम पता अज्ञात उम्र लगभग 1 वर्ष को आश्रय दिलाने के लिए श्री राम अनाथालय में भेजा गया।
 11 जुलाई गुरुवार रात एक बच्चा राजकीय अस्पताल हरिद्वार में लावारिस अवस्था मे मिला। लोगो ने बताया कि इस बच्चे की माँ को बेहोशी की हालत में भर्ती किया गया है।  अस्पताल में जानकारी ली गई तो पता चला कि रात्रि 8 बजे एक महिला नाम पता अज्ञात उम्र 30 वर्ष को नशे की हालत में भर्ती किया गया था। जो होश आने पर अस्पताल से फरार हो गई। बच्चे की माता की तलाश की लेकिन नही मिली। बच्चे का मेडिकल कर बच्चे को आश्रय दिलवाने हेतु cwc के समक्ष पेश किया गया। cwc द्वारा बच्चे को श्री राम आश्रम श्यामपुर हरिद्वार में रखने के आदेश दिए गए और टीम द्वारा बालक को श्री राम आश्रम में रखा गया।
बच्चे के परिजनों की तलाश जारी है।