लाखो रुपये की कीड़ा जड़ी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
मोहित शर्मा
लक्सर।
कोतवाली पुलिस ने देर रात कीड़ा जड़ी बेचने जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवकों के पास से करीब 800 ग्राम कीड़ा जड़ी बरामद की है। पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीड़ा जड़ी कीमत वर्तमान में करीब ₹40लाख प्रति किलोग्राम आंकी गई है।
करीब 1 सप्ताह पूर्व मुखबिर ने लक्सर कोतवाली को सूचना दी थी कि कुछ लोग चमोली से कीड़ा जड़ी लाकर यूपी के बिजनौर और मुजफ्फरनगर में सप्लाई करते हैं। मामले की निगरानी में लगी हुई थी टीम को पता चला कि 2 लोग कीड़ा जड़ी लेकर लक्सर होते हुए बिजनौर जा रहे हैं। इस पर टीम ने हरिद्वार- लक्सर हाईवे पर चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान देर रात पुलिस ने दो युवकों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से करीब 800 ग्राम कीड़ा जड़ी बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह कीड़ा जड़ी खरीद कर लाते हैं और इसे आगे मुजफ्फरनगर वह बिजनौर में कामोत्तेजक दवाई बनाने वालों को मुनाफे पर भेजते हैं। कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि टीम में शामिल दरोगा मनोज नौटियाल की ओर से पकड़े गए युवको में दिनेश निवासी मंडावर (बिजनौर) गुलजार निवासी भोपा (मुजफ्फरनगर) के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया गया है। उनके पास से बरामद कीड़ा जड़ी भी सील कर दी गई है पुलिस दोनों आरोपियों का मेडिकल कराने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई कीड़ा जड़ी की कीमत लाखों रुपए में है बताते चलें कि कीड़ा जड़ी को हिमालय प्राकृतिक यात्रा का नाम दिया गया है इसकी सबसे अधिक मांग चीन में है जहां इसका उपयोग प्राकृतिक स्टेरॉइड्स के रूप में किया जाता है इसे एथलीट फिट खिलाड़ियों का स्टैमिना बढ़ाने के लिए भी प्रयोग किया जाता है। वर्ष 2010 से पूर्व जहां इसकी कीमत दो लाख से ₹4 लाख प्रति किलोग्राम के बीच होती थी। वही बढ़ती डिमांड के चलते इस दुर्लभ कीड़ा जड़ी (यारसागंबू) कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत बढ़ती चली गई और वर्तमान में करीब ₹40 लाख प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। यारसागंबू उत्तराखंड के ऊंचे बर्फीले क्षेत्रो के अलावा नेपाल और तिब्बत में भी पाई जाती है।