लापता बालक का नहीं लगा कोई सुराग
हरिद्वार 15 जून। तीन दिन पूर्व पंतद्वीप पार्किग से लापता हुए हरियाणा के बालक का कोई सुराग नहीं लग सका है। पीडित परिजनों ने नगर कोतवाली में उसके लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करायी है। पुलिस ने तहरीर के आधार बालक की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश पुत्र कृष्ण निवासी गन्नौर सोनीपत हरियाणा अपने परिजनों के साथ 12 जून को स्नान के लिए अपने निजी वाहन से हरिद्वार आया था। बताया जा रहा हैं कि राजेश ने अपनी कार पंतद्वीप पार्किग में पार्क की थी, जहां से उसका बेटा कुणाल उम्र करीब 6 वर्ष अचानक लापता हो गया। जिसकी परिजनों ने काफी तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं लग सका। पीडित राजेश ने अपने बेटे के लापता होने की जानकारी शनिवार को नगर कोतवाली में दी। जिसपर पुलिस ने पिता की तहरीर पर बेटे के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।