लालू यादव को इलाज के लिए भेजा जाएगा दिल्ली
रांचीः चारा घोटाला मामले में सजा होने के बाद लालू यादव का इलाज रिम्स में चल रहा है लेकिन उनके बेहतर इलाज के लिए रिम्स के मेडिकल बोर्ड ने उन्हें दिल्ली के एम्स या अन्य बड़े अस्पताल में भेजने की अनुमति दे दी है. हालांकि उनके दिल्ली एम्स रेफर करने की अनुमति को लेकर थोड़ा संसय था लेकिन अब साफ हो गया है कि उन्हें इलाज के लिए बुधवार (28 मार्च) को दिल्ली एम्स भेजा जाएगा. रिम्स के मेडिकल बोर्ड के रिपोर्ट के बाद कोर्ट ने लालू यादव को इलाज के लिए दिल्ली भेजे जाने की अनुमति दे दी है. लालू प्रसाद यादव रांची से बुधवार की शाम को राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली भेजे जाएंगे. जिसके बाद उनका इलाज दिल्ली में एम्स अस्पताल या हायर सेंटर में किया जाएगा. लालू प्रसाद यादव को तीन महीने एम्स या हायर सेंटर में रखने की मेडिकल बोर्ड की अनुसंसा के बाद सीबीआई कोर्ट ने उन्हें इजाजत दे दी है.