लोकसभा चुनावों में धर्म नगरी बनी छावनी, जाने कैसे
हरिद्वार। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर वाहनों में किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु का निर्यात न हो, इसके लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को सशक्त चेकिंग अभियान के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिए हैं।
जिले भर के थाना प्रभारियो के निर्देशन में प्रमुख नाकों पर चेकिंग अभियान चलाये जा रहे है। लोकसभा चुनावो में सतर्कता को देखते हुए इस बार आरएएफ, पीएसी के अलावा इस बार सीआईएसएफ ओर पंजाब पुलिस की भी सेवाएं ली गयी है। लोकसभा चुनावों में ऐसा पहली बार हुआ है जब अर्धसैनिक बलों से अलग किसी अन्य राज्य की पुलिस ने अपनी सेवाएं दी है। हालांकि कुम्भ मेले के दौरान तो पूर्व में अन्य राज्यो की पुलिस की सेवाएं ली जाती रही है। लेकिन लोकसभा चुनावो में ऐसा पहली बार हो रहा है। बाहर से आई पुलिस को चैकिंग करता देख कर स्थानीय लोगो की भी जिज्ञासा बढ़ जाती है। की जो कार्य उत्तराखंड पुलिस करती आई है, वो कार्य अब बाहरी पुलिस अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर कर रही है। इसी क्रम में बहादराबाद बाईपास तिराहा,पृथ्वीराज चौहान तिराहा व पथरी पुल पर नगर में आवागमन करने वाले वाहनों की बारीकी से तलाशी ली गई। संदिग्ध दिखने पर सतर्कता के साथ तलाशी ली गई।
थाना प्रभारी राजीव उनियाल ने बताया सुबह से शाम चार बजे तक 50 वाहनों की तलाशी ली गई है। खास बात यह है कि जिले के प्रमुख नाकों पर चेकिंग लगाए जाने से वाहनों की तादात कम हो गई है। लोग घर से वाहन ले जाते वक्त असहज महसूस कर रहे हैं। वहीं तलाशी के कारण सड़कों पर निजी वाहनों की संख्या कम हो गई है। उन्होंने बताया कि आगामी 6 अप्रेल को देहरादून में प्रधानमंत्री मोदी की रैली प्रस्तावित है जिसे ध्यान में रखते हुए भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। लोकसभा चुनाव शुरू होते ही शराब माफिया सक्रिय हो गए है, हरियाणा से भारी मात्रा में लोकसभा चुनाव के लिए अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। शराब पर अंकुश लगाने के लिए भी उक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चुनाव संपन्न होने तक चेकिंग अभियान प्रति दिन चलाया जाएगा।