वकीलो ने कराया मैट्रो अस्पताल के खिलाफ मुकदमा
हरिद्वार: जिला बार एसोसिएशन के वकीलो ने आज सिडकुल थाने में मैट्रो अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है बार एसोसिएशन के सचिव अरविंद श्रीवास्तव (अधिवक्ता) ने बताया कि हमारे वकील साथी की मैट्रो अस्पताल के डॉक्टरो की लापरवाही के कारण असमय और अकारण मौत हो गयी जिसके लिए बडी जद्दोजहद के बाद सिडकुल थाने 304 ए यानि लापरवाही से की गई हत्या की धाराओ मे मुकदमा दर्ज कराया गया तथा कर्येवाही की मांग की