वायरल गर्ल: सोशल मीडिया की दौड़ में आगे

वेलेंटाइन वीक में वायरल हुए प्रिया के शानदार एक्सप्रेशन वाले वीडियो की बदौलत एक्ट्रेस दुनिया की तीसरी सबसे पॉपुलर इंस्टाग्राम सेलेब्रिटी बन चुकी हैं.

फेसबुक और इंस्टाग्राम के बाद प्रिया का ट्विटर पर भी डेब्यू हो चुका है और प्रिया ने पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और कायली जेनर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोनाल्डो ने ट्विटर पर डेब्यू करने के 24 घंटे के अंदर 650 फॉलोअर्स बनाए थे तो वहीं कायली जेनर को एक दिन में 806 फॉलोअर्स बनाए थे. लेकिन प्रिया इन दोनों से भी आगे निकल गई हैं. प्रिया के ट्विटर पर 24 घंटे के अंदर 814 फॉलोअर्स बने हैं.

फिलहाल ट्विटर पर प्रिया के 61.9K से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.  वहीं फिल्म के टीजर में एक बार फिर से प्रिया का लुक काफी कातिलाना नजर आ रहा है. क्लास रूम में चल रहे इस सीन में प्रिया अपने बॉयफ्रेंड को फलाइिंग किस देती नजर आ रही हैं.