वार्ड न० 15 में कांग्रेस के विवेक भूषण विक्की ने दी भा.ज.पा. को भारी टक्कर

आज वार्ड  नo 15 (विवेक विहार) में जो आंशिक लोधमण्डी है जहाँ  विवेक भूषण(विक्की) ने घर घर जाकर अपने लिए वोट की अपील की। और वहा एक जनसभा को भी आयोजन किया जिसमें लगभग लोधमण्डी के हर वर्ग के लोगो ने भाड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और वहाँ के मतदाताओ ने एक होकर विवेक भूषण के पक्ष  में मतदान करने का आश्वासन दिया।  लोधा मंडी क्षेत्र में कांग्रेस के पार्षद पद के उम्मीदवार विवेक भूषण ,एवं मेयर पद की उम्मीदवार श्रीमती अनिता शर्मा ने जनसंपर्क करते हुए एक जन सभा मे अपनी ताकत का एहसास कराते हुए लोगों को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस ही उनकी समस्याओं को सही ढंग से पूरा करेगी। चुनाव में कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है । वहीं जनता का रुझान कांग्रेस की तरफ साफ दिखाई दे रहा है।लगातार बढ रही लोकप्रियता से वार्ड में भा.ज.पा. की चिंता साफ़ दिखाई दे रही है   वहीँ सभा को सम्भोदित करते हुए पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने कहा कि भा जा पा की सरकार के इशारे पर शहर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर भारी तोड़फोड़ कर आम जन को भारी नुकसान पहुँचाया है। जनता उन्हें कभी माफ नही करेगी । पूर्व महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अंजू द्विवेदी ने कहा कि निगम के पूर्व मेयर ने कोई कार्य नही किया केवल अपना घर भर लिया । जनता परेशान रही जनता की नही सुनी गई। अब जनता कांग्रेस की ओर देख रही है। इस मौके पर बन्नी ठाकुर ,ठाकुर रतन सिंह,अंकित शर्मा ,मदन सिंह ,मुकेश चौरसिया,पवन बंसल,आदि भरी संख्या में लोग मौजूद रहे है।वहीँ दूसरी ओर विवेक विहार में सघन जनसंपर्क कर विवेक भूषण ने भारी जन समर्थन जुटाया। जन सम्पर्क में कांग्रेस के नेता मनीष कर्णवाल, अंजू द्विवेदी गोपाल  जोशी, अनिल शर्मा विशाल जोशी, मदन पाल ,आदि ने कांग्रेस के प्रत्याशी के लिए वोट मांगे।