वास्तु शास्त्र के अनुसार सुखी जीवन के मूल मंत्र

  • क्या आप बीम के नीचे बैठकर काम करते हैं ? बीम के नीचे बैठकर या खंबे के पास बैठकर काम करना टालें क्योंकि उससे आपकी सेहद पर गंभीर प्रभाव पड सकता है । बीम संपूर्ण आवास की नकारात्मक ऊर्जा को खींच लेती है जो आपको हस्तांतरित होती है । इसलिए स्थायी रूप से उस जगह पर बैठने से बचें ।
  • आप कहाँ सम्मुख होकर सोते हैं ? आपकी अनुकूल दिशा में सोने से आपके 7 चक्र सक्रिय हो जाते हैं । इन सक्रिय चक्रों की वजह से सभी सांसारिक मसलों को सुलझाने की शक्ति मिल जाती है।
  • स्नानगृह तथा शौचालय का ध्यान रखें । घर या कार्यालय में खुले हुए स्नानगृह तथा शौचालय आपके स्वास्थ्य को प्रभावित करते हैं । स्नानगृह तथा शौचालय से बहुत सारी नकारात्मक ऊर्जा का उत्सर्जित होती है इसलिए उन्हें बंद करके रखना सबसे बेहतर है ।
  • क्या आपके घर में इस्तेमाल न किये हुई दवाईयाँ है ? यदि ऐसा है तो तुरंत उन्हें हटा दें । सरल वास्तु के अनुसार ऐसी काम में न लायी हुई दवाईयों को घर में रखने से आपके स्वास्थ्य पर असर पड़ता है क्योंकि यह दवाईयाँ पिछली बिमारियों की नकारात्मक मानसिक छवि का प्रतिनिधित्व करते हैं ।                                                                                    महंत मनोज गिरी

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.