वाहन रिकवरी के नाम पर फिर हुआ खूनी संघर्ष

हरिद्वार।
फाइनेंस कंपनी के गुंडों ने दिनदहाडे किया जानलेवा हमला , हमले में एक का हाथ टूटा, दूसरे की हालत गंभीर जोलीग्रांट रेफर, पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कारवाही करने की गुहार लगाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फाइनेंस कंपनी के गुंडों ने रविवार सुबह करीब 12 बजे बाइक सवार एक युवक को बाइक सवार 3 युवको ने रोककर जबरन बाइक छीनने की कोशिश की। जिस पर पीड़ित युवक ने अपने एक साथी को फोन कर मदद के लिये बुलाया। जैसे ही पीड़ित का साथी वहा पहुचा तो  बाइक छीनने वाले गैंग के अन्य गुंडे दो बाइको पर सवार होकर लाठी डंडे लेकर आए और पीड़ितों को पीटना शुरू कर दिया । रास्ते गुजर रहे पीड़ितों के परिचित की नजर जब उन पर पड़ी तो उसने बीचबचाव कर गुंडो को रोकने की कोशिश की । लेकिन बदमाशों ने बीचबचाव करने आये युवक का हाथ भी लाठी डंडे मारकर तोड़ दिया। रास्ते से गुजर रहे अन्य राहगीरों ने किसी तरह से दोनों घायलों को उठाकर 108 की मदद से हॉस्पिटल भिजवाया। जहां एक का हाथ टूटा हुआ व दूसरे के सिर में गम्भीर चोट होने के चलते उसे जोलीग्रांट रेफर कर दिया । 
मामले की तहरीर ज्वालापुर कोतवाली में पीड़ित पक्ष द्वारा दी गयी हैं। तहरीर में पीड़ित बाबूराम निवासी सहारनपुर ने बताया कि मैं सहारनपुर से हरिद्वार अपने साथी हरविंदर से मिलने जा रहा था उसी समय अचानक ज्वालापुर से आगे कन्या गुरुकुल के निकट राइस मिल के सामने बाइक सवार तीन युवकों ने उसे जबरन रोक लिया और अपने आप को  कंपनी का रिकवरी एजेंट बताते हुए कहां के तुम्हारे बाइक की किश्त टूटी हुई है और हम बाइक उठाने के लिए आए हैं । बाबूराम ने जब उन तीन युवकों से उनका परिचय पत्र मांगा तो उन्होंने आई कार्ड नहीं दिखाया। जिस पर बाबूराम में अपने मित्र हरविंदर को फोन कर बुला लिया जैसे ही हरविंदर बाबूराम के पास पहुंचा बाइक पर आए तीनों युवकों ने अपने अन्य साथियों को भी वहां पर बुला लिया लाठी-डंडों से लैस होकर कुछ लोग दो बाइकों पर सवार हैं वहां पहुंचे और बाबूराम वह हरविंदर पर हमला कर दिया। रास्ते से गुजर रहे हरविंदर के परिचित योगेंद्र ने जब ने देखा तो उन्होंने आकर बीच में बीच बचाव करने की कोशिश की जिस पर गुंडों द्वारा लाठी-डंडों से हमला कर योगेंद्र का भी हाथ तोड़ दिया। यह देख बाबूराम वहां से भाग खड़ा हुआ और जैसे तैसे अपनी जान बचाई। रास्ते से गुजर रहे अन्य राहगीरों ने घायल दोनों यूवको योगेंद्र व हरविंदर को 108 की मदद से प्राइवेट हॉस्पिटल भिजवाया जहां जांच करने के बाद योगेंद्र का हाथ टूट गया है। हरविंद्र के सिर में गंभीर चोट आने के बाद हॉस्पिटल द्वारा उसे जौलीग्रांट रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार  हरविंदर की हालत नाजुक बताई जा रही है। फाइनेंस का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी फाइनेंस रिकवरी के नाम पर कई मामले सामने आए हैं । प्राइवेट बैंक फाइनेंस कंपनियों के यह गुंडे हाईवे पर घात लगाकर बैठे रहते हैं । जैसे कोई कार या बाइक दिखाई देती है यह लोग  इनका पीछा कर उन्हें जबरन रोक लेते हैं उसके बाद  आने वाले यात्री से  मारपीट गाली-गलौज कर वहां छीन लेते हैं।