विभागीय लापरवाही की सजा भुगत रहे ग्रामीण, सप्ताह भर से नही पीने का पानी
मनीष पॉल
रोशनाबाद। पीने के पानी की मुख्य पाइप लाइन टूटने से 6 दिन से ग्रामीण परेशान। पानी को भटक रहे है। हैंड पम्प भी हुए फेल।
जनपद के घाड़ क्षेत्र के ग्राम रोशनाबाद में करीब सप्ताह भर पूर्व एक निजी टेलीकॉम कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही की सजा ग्रामीण भुगत रहे है। 40℃ की धधकती गर्मी ओर सप्ताह भर से पीने का पानी न आने से में भी पीने का पानी नसीब नही हो रहा । ग्रामवासियो की अगर माने तो एक सप्ताह हो चुके है। रोशनाबाद बीच चौराहे पर जियो कंपनी की लाइन बिछाने के लिए बहुत गहरा एक गड्ढा खोद दिया गया जिसके चलते पहले से नीचे बिछी पानी की पाइप लाइन इनकी लापरवाही से टूट गई। ओर गाँव मे पहुंचने वाला पानी बंद हो गया। जिस कारण पिछले 7 दिन से ये ग्रामवासी पानी के लिए एक दूसरे के दरवाजे भटक रहे है। जिन लोगो ने पानी के बोरिग अपने घर में करवाये है। ऐसे में वही एक सहारा है, इन तड़पते लोगो के लिए।
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इसकी सूचना जल निगम को ढ़ी गयी है। बावजूद इसके सप्ताह बीतने को है कोई सुध विभाग द्वारा नही ली जा रही है। लेकिन धधकती गर्मी के कारण वो भी अभी इस ओर कोई विशेष ध्यान नही दे रहे। ऐसा लगता है कि शायद उन्हें भी लू लगने का खतरा मंडरा रहा हो।।
समस्या और भी गंभीर तब हो जाती है जब कई हजार लोग इसी मार्ग से गुजर कर सिडकुल में काम करने के लिए जाते है। जिस कारण रोज सुबह व साय घण्टो यहाँ जाम जैसी स्तिथि बन रही है। जल निगम को बार बार शिकायत कर रहे लोगो का मानना है कि शायद जल निगम उनके शिकायत करने से चिढ़ चुका है। जिस कारण इस ओर अब जानबूझकर ध्यान नही दिया जा रहा। जल निगम व जियो कम्पनी की लापरवाही के कारण कल रात्रि में यहां एक वृद्ध महिला भी इस गड्ढे में जा गिरी जिसके बाद पास रह रहे दो युवकों ने उसे बाहर निकाला । काफी देर बाद होश में आयी
अब सवाल खड़ा होता है। कि सामान्य गर्मी में भी लोग बिन पानी के गुजारा नही कर सकते तो आखिर ये ग्रामीण लोग 48℃ में कैसे इस सिस्टम से लड़ रहे है। एक तो धधकती गर्मी की मार ऊपर से बिन पानी तड़पते प्यासे लोग। ये वही ग्रामवासी है जो बिजली विभाग और जल विभाग को अगर थोड़ी भी देरी से बिल चुकाते है। तो उनके बिल पर पेनल्टी लगा दी जाती है। फिर जल निगम पर इस लापरवाही के कारण कौन लगाएगा जुर्माना।