विवाह समारोह में विवाद, ढोल बजाने वालों ने बैंडवाले को मारी गोली

उत्तर प्रदेश:  गाजियाबाद में एक शादी समारोह के दौरान तब हड़कंप मच गया, जब बैंड वालों के बीच उपजा विवाद गोलीबारी तक जा पहुंचा. पेमेंट और लुटाए गए पैसों के बंटवारे को लेकर बैंड वालों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि ढोल बजाने वालों ने बैंड मालिक को गोली मार दी. पुलिस ने हत्या के आरोप में बैंड के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, बैंड मालिक अबरार को गोली मारकर जब ढोल वाले वहां से भागने लगे तो मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़ाकर दो आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. अब पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.