विश्व में भारत को देखने का नजरिया बदला, ‘मन की बात’ में : बोले PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (25 मार्च) को आकाशवाणी पर अपने दैनिक संबोधन ‘मन की बात’ की शुरुआत में देशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, ‘मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार! आज रामनवमी का पावन पर्व है. रामनवमी के इस पवित्र पर्व पर देशवासियों को मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के जीवन को भी राम के नाम से जोड़ा. पीएम मोदी ने कहा, ‘पूज्य बापू के जीवन में ‘राम नाम’ की शक्ति कितनी थी वो हमने उनके जीवन में हर पल देखा है.’ आगे उन्होंने कहा, ‘आज पूरे विश्व में भारत की ओर देखने का नज़रिया बदला है. आज जब, भारत का नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है तो इसके पीछे माँ-भारती के इन बेटे-बेटियों का पुरुषार्थ छुपा हुआ है.’ यह ‘मन की बात’ का 42वां संस्करण है. ‘मन की बात’ के जरिए पीएम मोदी देश की जनता से सीधे संवाद करते हैं.