शरारती तत्वों ने गुरु रविदास मूर्ति को पहुंचाई क्षति
हरिद्वार के चंडीघाट पर ज्वालापुर विधायक श्री सुरेश राठौर जी द्वारा स्थापित की गयी श्री गुरूरविदास जी की प्रतिमा को कुछ अराजक तत्वों ने स्थल से उठाकर मा गंगा मे प्रवाहित कर दिया था ।
जिसकी जानकारी मिलने के बाद माननीय विधायक जी तत्काल मौके पर पहुच कर गुरूदेव की प्रतिमा को मां गंगा से निकलवाकर तुरंत मरम्मत करवाने का प्रवन्ध किया और जिलाधिकारी से वार्ता करके इसके दोषियों के ऊपर कार्यवाही की मांग की ।