शहीद का शव पहुंचा राजधानी देहरादून ,अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए राकेश चंद्र की अंतिम यात्रा में विशाल जन सेलाब उमड़ पड़ा । बुधवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद राकेश की अंतिम यात्रा निकली। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने शहीद राकेश को श्रद्धांजलि दी और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। नम आखों से लोगों ने शहीद राकेश को श्रद्धाजंलि दी। इससे पहले जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए राकेश चंद्र का पार्थिव शरीर मंगलवार को देर अपराह्न जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लाया गया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सेना के जवानों ने शहीद को सलामी दी।जम्मू कश्मीर में महार रेंजीमेंट में हवलदार राकेश चंद्र शहीद हो गए थे।इसके बाद में शव यात्रा हरिद्वार के लिए निकाली गई। दोपहर में हरिद्वार के खड़खड़ी घाट में शहीद का अंतिम संस्कार किया गया।