शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा शुद्ध पेयजल
हरिद्वार :गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ प्रणव पण्ड्या एवं संस्थान की अधिष्ठात्री शैल दीदी ने शांतिकुंज में उत्तराखंड के पहले प्राकृतिक जल शोधक संयंत्र का पूजन कर उसका शुभारंभ किया। जल शोधक संयंत्र की पानी स्वच्छ करने की क्षमता प्रति घंटे पचास हजार लीटर है। डॉ प्रणव पण्ड्या ने इस अवसर पर कहा कि हरिद्वार के पानी में आयरन व सिल्ट की मात्रा अधिक रहती है, जिससे कई तरह की बीमारियां होने का भय रहता है, प्राकृतिक जल शोधक संयंत्र पानी में घुले हुए आयरन, सिल्ट एवं पानी के रंग को साफ करता है, जिससे शुद्ध जल उपलब्ध होगा। गायत्री परिवार संस्थान की अधिष्ठात्री शैल दीदी ने कहा कि सभी को शुद्ध पानी मिले, यह गायत्री परिवार का प्रयास है, यह संयंत्र पूरी तरह प्राकृतिक है, जिसमें शुद्ध पानी के सभी तत्व मौजूद रहते हैं।