श्रीनगर मेडिकल कॉलेज सेना को सौंपने की प्रक्रिया तेज
श्रीनगर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज सेना को सौंपे जाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत श्रीनगर पहुंच रहे हैं। इस दौरान मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के साथ ही दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत भी होगी।
शनिवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना श्रीगनर पहुंचे और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. चंद्रमोहन सिंह रावत के साथ निरीक्षण की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। प्राचार्य डॉ. चंद्रमोहन सिंह रावत ने बताया कि दोपहर में कॉलेज के लेक्चर थियेटर में जनरल रावत फैकेल्टी के साथ बैठक भी करेंगे। इस दौरान जनरल रावत के समक्ष कॉलेज की उपलब्धियों और कार्यों को लेकर एक पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन भी दिया जाएगा।