संकट की घड़ी में लोग मदद के लिए आगे आए – गीतांजलि ज़ख्मोला
जब पूरे विश्व में इस जानलेवा बीमारी पैर पसार चुकी है ।करीब 23 हज़ार लोग इस काल के गाल में समां गए है। हर देश के सामाजिक संगठन इससे निपटने में आगे आकर उन सभी लोगो की मदद कर रहे है जिनके सामने रोज़ी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है । इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए अन्य ग्रामों के लिए मिसाल कायम करते हुए ऋषिकेश तहसील की ग्राम पंचायत हरिपुर कलां थाना रायवाला में अपने निजी प्रयासों से ग्राम प्रधान गीतांजलि ज़ख्मोला एवं ग्राम प्रतिनिधियों ने गरीब लोगों की मदद हेतु खाद्य सामग्री का वितरण किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान गीतांजलि ज़ख्मोला ने सबसे अपील की सभी लोग इस संकट की घड़ी में साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए आगे आए । उन्होंने बताया की गांव में इस प्रकार की सेवाएं निरंतर चलती रहेंगी जिससे किसी को कोई परेशानी ना हो।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी मनोज ज़ख्मोला ने गांव की गरीब बस्तियों में जाकर ग्राम वासियों को समझाया कीआप कोरोना वैश्विक महामारी पर पूरी दुनिया की स्थिति को समाचारों के माध्यम से सुन भी रहे हैं और देख भी रहे हैं। दुनिया के समर्थ से समर्थ देशों को भी कैसे इस महामारी ने बिल्कुल बेबस कर दिया है । कुछ लोग इस गलतफहमी में हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग केवल बीमार लोगों के लिए आवश्यक है। ये सोचना सही नहीं हैं। उन्होंने लोगों को बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग हर नागरिक के लिए है, हर परिवार के लिए है, परिवार के हर सदस्य के लिए है । आपकी जरा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
इसी क्रम में वार्ड 15 से ग्राम पंचायत सदस्य विनायक गिरि ने जानकारी दी की गांव में हर वार्ड में सैनिटाइजेशन का कार्य हो रहा है लेकिन अभी के माहौल में आत्म सुरक्षा जरूरी है ।
खाद्य सामग्री वितरण करने वालों ग्राम प्रतिनिधियों मैं पूजा गवाड़ी ,मनोज शर्मा , सूरज तिवारी , धर्मेंद्र गवाड़ी , अजय पटेल ,संदीप डबराल आदि उपस्थित थे।