संकल्प महिला बाल विकास समिति द्वारा महिलाओं के लिए – महिला रसोई सेवा
पूरे विश्व में संक्रमित महामारी कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा देश हित में उठाए गए कदमों की सराहना आज पूरा विश्व कर रहा है । देश में जिस तरह से उन्होंने हाहाकार होने से बचाया है वे धन्यवाद के पात्र हैं। उनकी देशवासियों से जन सहयोग की अपील से प्रेरित संकल्प महिला बाल विकास समिति जन सहयोग भावना को लेकर पूरे देश में शासन- प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए महिलाओं को उनकी रसोइयों में सहयोग करने का प्रयास कर रही है और साथ ही इस संक्रमण महामारी से बचाव हेतु उन्हें जानकारी देकर जागरूक कर रही है ।
सोशल डिस्टेंस को अनिवार्य कदम मानते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज गिरी ने कहा कि देश में सभी राज्य सरकारें अपने स्तर से प्रभावी कदम उठा रही हैं परंतु उत्तर प्रदेश सरकार व उत्तराखंड सरकार इस विपत्ति के समय में जनमानस के लिए अपने- अपने स्तर से बहुत प्रशंसनीय कार्य कर रही हैं।
योगी सरकार और त्रिवेंद्र सरकार ने अपने -अपने राज्यों में गरीब असहाय लोगों के लिए इकट्ठा राशन एवं चिकित्सा सहायता उपलब्ध करा कर काफी हद तक समस्याओं पर विजय प्राप्त की है जो कि काबिले तारीफ है । लेकिन हम सभी लोगों का भी कर्तव्य है की देश सेवा में अपना- अपना योगदान अपने स्तर से दे।
महिला रसोई के लिए समिति ने शासन प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का नियम पालन करते हुए राशन के पैकेट मे आटा, चावल, दाल, तैल, चीनी, मसाले, साबुन, आलू, प्याज आदि की सेवा दे रही है ताकि गरीब, असहाय, मजदूरों आदि की जरूरत पूरी हो औऱ पेट भर खाना मिल सके।
इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया उत्तराखंड में समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विक्रांत शर्मा ,राष्ट्रीय महासचिव माधुरी गौड़,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अक्षय गिरी , गढ़वाल संगठन मंत्री मदन सिंह ,हरिद्वार जिला प्रभारी सलोनी गौड़ के संयुक्त निर्देशों में समिति सोशल डिस्टेंस, मास्क पहनना आदि नियमों का पालन करते हुए महिलाओं को महिला रसोई में अपना योगछदान दे रही है वही उत्तर प्रदेश में एडवोकेजट पंकज कुमार मंगल ,भारत भूषण गुप्ता, विनायक गिरी , कल्याण यादव के दिशानिर्देशों में समिति कार्य कर जनसेवा में अपना योगदान दे रहे हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया समिति की महिलाएं अपने घरों से मास्क तैयार कर लोगों में वितरण कर रही हैं ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समिति की ओर से शासन- प्रशासन अधिकारियो के साथ डॉक्टर्स एवं सभी को धन्यवाद दीया जो इस संकट की घड़ी में जनमानस के लिए सहयोग दे रहे हैं और देशवासियों के धैर्य एवं संयम की प्रशंसा की।