संकल्प महिला बाल विकास समिति द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर
हरिद्वार संकल्प महिला बाल विकास समिति रजि द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय चंडीघाट में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया । नेत्र जांच के दौरान विद्यालय में पढ़ने वाले लगभग 200 बच्चों में से मात्र 15 बच्चों की नजर में दिक्कत पाई गई । संकल्प महिला बाल विकास समिति द्वारा उन बच्चों को निशुल्क चश्मे वितरित किए जाएंगे जिन बच्चों की आंखों में दिक्कत पाई गई।
समिति द्वारा कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया की संकल्प महिला बाल विकास समिति गरीब निराश्रित बच्चों की मदद के लिए संकल्पित है और इसके लिए इस तरह के आयोजन आगे भी करती रहेगी जिससे उनके उज्जवल भविष्य में कोई परेशानी ना आए।
इस अवसर पर समिति की ओर से जिला प्रभारी सलोनी गौड़ और समिति की सचिव जोड़ो इंस्ट्रक्टर मेघा ने बालिकाओं एवं छोटे बच्चों को स्वच्छता से होने वाले लाभ एवं गुड टच – बैड टच के साथ सेल्फ डिफेंस की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया।
इसी क्रम में महिला बाल विकास समिति ने विद्यालय प्रधानाचार्य व शिक्षकों का पूर्ण सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज गिरी ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विक्रांत शर्मा के साथ सौरव शर्मा मदन सिंह, विजेंदर सिंह ,डोली शर्मा, आनंद, गौरव शर्म ,देवेंद्र जौहरी ,माधुरी गौड, रीमा, नीति शर्मा आदि समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे ।