संकल्प महिला बाल विकास समिति के बढ़ते कदम:

 

हरिद्वार महिला बाल विकास समिति द्वारा भीमगोड़ा खड़खड़ी क्षेत्र में महिला बाल स्वास्थ्य शिक्षा सुरक्षा को लेकर चल रहे राष्ट्रीय  अभियान के अंतर्गत माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार में जिला प्रभारी सलोनी गोड़ की अगुवाई में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया  ।

 

महिलाओं व बच्चों को जागरूक करते हुए  सलोनी गॉड ने कहा आज बच्चों व महिलाओं को सही पोषण लेना आवश्यक है। इसकी सही जानकारी ना होने से इसका दुष्प्रभाव बढ़ता जा रहा है जिसके कारण महिलाएं कमजोर व बच्चे सूखते जा रहे हैं ।

K

कैंप का संचालन करते हुए जिला अध्यक्ष डॉली शर्मा ने बढ़ते प्रदूषण पर अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने पर्यावरण  संरक्षण पर बल दिया । अपने संबोधन में उन्होंने बच्चों को अपने शरीर की स्वच्छता रखने से होने वाले लाभ की जानकारी दी।

 

महिला सुरक्षा को लेकर पूरे भारत में प्रचार कर रही जूडो इंस्ट्रक्टर मेघा ने महिलाओं व बच्चों को हल्के-फुल्के व्यायाम से होने वाले लाभ और इसके साथ ही उनको विषम परिस्थिति में वह अपना ख्याल कैसे रखें इसकी जानकारी  दी।

K

इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया । संस्था द्वारा गरीब निर्धन बच्चों -महिलाओं को जूते  व बालक – बालिकाओं को  शिक्षा में उपयोगी कॉपी – पेंसिल आदि सामग्री का वितरण किया गया।

 

कैंप में भाग लेने वाली महिलाओं में सरोज ,मुन्नी देवी ,शालू ,बबली, मंजू ,सुनीता ,ममता ,पूनम ,नूरी, अर्चना ,प्रीति कौर आदि उपस्थित थे।

 

कैंप में भाग  लेने वाले  बालक बालिकाओं में  दीया, टोटो, हनी, विजय ,कार्तिक ,यश कुमार, डोली, सूरज ,रवीना, बॉबी, प्राची, सरिता, सरिता, सौरव, नूतन ने बड़े उत्साह से भाग लिया।

संकल्प महिला बाल विकास समिति के बढ़ते कदम:

हरिद्वार महिला बाल विकास समिति द्वारा भीमगोड़ा खड़खड़ी क्षेत्र में महिला बाल स्वास्थ्य शिक्षा सुरक्षा को लेकर चल रहे राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार में जिला प्रभारी सलोनी गोड़ की अगुवाई में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया ।

महिलाओं व बच्चों को जागरूक करते हुए सलोनी गॉड ने कहा आज बच्चों व महिलाओं को सही पोषण लेना आवश्यक है। इसकी सही जानकारी ना होने से इसका दुष्प्रभाव बढ़ता जा रहा है जिसके कारण महिलाएं कमजोर व बच्चे सूखते जा रहे हैं ।

कैंप का संचालन करते हुए जिला अध्यक्ष डॉली शर्मा ने बढ़ते प्रदूषण पर अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया । अपने संबोधन में उन्होंने बच्चों को अपने शरीर की स्वच्छता रखने से होने वाले लाभ की जानकारी दी।

महिला सुरक्षा को लेकर पूरे भारत में प्रचार कर रही जूडो इंस्ट्रक्टर मेघा ने महिलाओं व बच्चों को हल्के-फुल्के व्यायाम से होने वाले लाभ और इसके साथ ही उनको विषम परिस्थिति में वह अपना ख्याल कैसे रखें इसकी जानकारी दी।

इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया । संस्था द्वारा गरीब निर्धन बच्चों -महिलाओं को जूते व बालक – बालिकाओं को शिक्षा में उपयोगी कॉपी – पेंसिल आदि सामग्री का वितरण किया गया।

कैंप में भाग लेने वाली महिलाओं में सरोज ,मुन्नी देवी ,शालू ,बबली, मंजू ,सुनीता ,ममता ,पूनम ,नूरी, अर्चना ,प्रीति कौर आदि उपस्थित थे।

कैंप में भाग लेने वाले बालक बालिकाओं में दीया, टोटो, हनी, विजय ,कार्तिक ,यश कुमार, डोली, सूरज ,रवीना, बॉबी, प्राची, सरिता, सरिता, सौरव, नूतन ने बड़े उत्साह से भाग लिया।