संकल्प समिति ने डॉ प्रियंका रेड्डी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

हरिद्वार आज संकल्प महिला बाल विकास समिति ने विश्वकर्मा घाट पर हैदराबाद मे डॉक्टर प्रियंका रेड्डी से हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की दिल दहलाने वाली घटना पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज गिरी ने महिलाओं पर हो रहे शर्मनाक अत्याचार व घटनाओं पर दुख व आक्रोश व्यक्त किया। इस अवसर पर उनोहोने
कहां कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा हो एवं सरकार ऐसा प्रावधान लाए जिसमें ऐसे अपराधों के लिए सजा मिलने की अवधि निश्चित एवं कठोर हो। इसी क्र्म में संस्था के उपाध्यक्ष विक्रांत शर्मा ने कठोर सजा की मांग सरकार से की ।
शोक सभा मे माधुरी गौड, विजेंद्र सिंह ,पूजा सिंह ,क्रांति देवी ,अक्षय गिरी, साक्षी ,ताजगी, आशु ,तारा देवी ,आदि उपस्थित थे।