सघन चेकिंग अभियान चलाकर ट्रिपल राइडिंग व हेलमेट के बिना वाहन चलाने पर सीपीयू ने काटे चालान।

हरिद्वार,(संजय राजपूत)। कोविड संक्रमण से सुरक्षा के चलते सरकार द्वारा मास्क लगाना व दुपहिया वाहनों पर हैलमेट लगाना अतिआवश्यक किया हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से यातायात पुलिस की सीपीयू द्वारा शहर में सभी जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आज रानीपुर मोड़ स्थित चंद्राचार्य चौक पर सीपीयू ने कई दुपहिया वाहनों का ट्रिपल राइडिंग व हेलमेट के बिना वाहन चलाने पर चालान किया और वाहन स्वामी को मास्क व हैलमेट लगाने के प्रति जागरूक किया।