सनराइज एकेडमी विद्यालय के वार्षिक समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ संपन्न

 

गोपीगंज क्षेत्र के माधोरामपुर मार्ग स्थित सनराइज एकेडमी विद्यालय में वार्षिक समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर वार्षिक समारोह का शुभारंभ किया ।

विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत के साथ नृत्य प्रस्तुत किया गया ।जिलाधिकारी के हाथों अनुपायवी चतुर्वेदी को बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अवार्ड भी दिया गया । इसके उपरांत प्रथम पुरस्कार प्रांजलि पाठक,आचमन मिश्रा, आसिफ रजा, नूर आयशा,उन्नति,अनुराग सोनी,अफसानाज,आदर्श चतुर्वेदी अवनीश यादव को विद्यालय के अध्यक्ष रामशिरोमणि पाल तथा व्यापार मंडल के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर अग्रवाल,सभासद मोहित के हाथों छात्रों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राकेश पाल एवं प्रधानाचार्या रिफत अंजुम के द्वारा विद्यालय के रैना,श्रद्धा,अराजू, जानवी,आलम,नॉशाद, सुनील एवं समस्त अध्यापकों एवं अध्यापिकाओ को सम्मानित किया गया वही छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने शिक्छा के एवं विद्यालय में पुस्तकालय के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष रामशिरोमणि पाल ने स्मृति चिन्ह देकर जिलाधिकारी को सम्मानित किया।

 

शेरु दुबे