सनातन धर्म पर हमला घोर निंदनीय – अक्षय गिरी
महाराष्ट्र के पालघर में हुई साधुओं की हत्या पर राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अक्षय गिरी ने शोक जताया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।अक्षय गिरी ने शोक जताते हुए कहा कि महाराष्ट्र में जिस प्रकार से सनातन धर्म पर हमला हो रहा है वह बहुत ही निंदनीय है।
महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहां की शिवसेना के किसी भी प्रवक्ता को बयान देने के लिए मना करना वहां की कानून व्यवस्था और सरकार की लाचारी को दर्शाता है।साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के कानून की लचर व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा किया और कहां ऐसी घटना को नहीं रोका गया तो आगे चल कर महाराष्ट्र के लिए खतरा बन सकती है।
इसी क्रम में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उद्धव ठाकरे से ह्रदय विदारक घटना पर बात करने के लिए आभार प्रकट किया