सफाई कर्मचारी आंदोलन का किया विस्तार
हरिद्वार।
वाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर में सफाई कर्मचारियों द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य रूप से पहुंचे सफाई कर्मचारी आंदोलन के प्रदेश संयोजक अमर बेनीवाल ने सभा में कहा कि आज सफाई कर्मचारी आंदोलन पूरे देश में मैला प्रथा के उन्मूलन और प्रतिदिन सी व कर्मचारियों की मृत्यु को रोकने के लिए रमन मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित डॉ बेजवाड़ा विल्सन राष्ट्रीय संयोजक सफाई कर्मचारी आंदोलन के नेतृत्व में प्रयासरत हैं। प्रदेश में महिला कर्मियों के राष्ट्रीय सर्वेक्षण के अंतर्गत 4 जिलों का सर्वेक्षण कराया गया जो कि अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया प्रदेश के अन्य जिलों का सर्वेक्षण एमएस एक्ट 2019 के होना आवश्यक है । तभी प्रदेश के महिला कर्मियों का चिन्हीकरण होगा चिन्हीकरण के पश्चात उन्हें पुनर्वास हेतु विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है। बैठक में सफाई कर्मचारी आंदोलन कर्मचारी आंदोलन जिला हरिद्वार का विस्तार करते हुए जिले की कार्यकारिणी गठित की गई। जिसमें जिलाध्यक्ष के लिए प्रिंस लोहट और महामंत्री के पद के लिए सचिन संदीप चीनालिया को नियुक्त किया गया। बैठक का संचालन सोनू मेघवाल ने किया। बैठक में मुख्य रूप से मोनू सौदाई, विपिन घावरी, प्रभात, शेखर, प्रदीप, समित, कुसुमलता, नीतू रानी, पिंकी चिन्नालिया, कटारिया, दीपक, संजय खैरवाल, पिंटू, वेद पाल आदि मौजूद रहे।